"JzavaScript is a standard programming language that is included to provide interactive features, Kindly enable Javascript in your browser. For details visit help page"
उत्तर प्रदेश सरकार
Government of Uttar Pradesh
Skip to main content
Citizen Login
A
+
A
A
-
A
A
Language
हिन्दी
English
लॉगिंन
header
नगर पालिका परिषद, अमरोहा
जनपद - अमरोहा
Megamenu
हमारे बारे में
नगर पालिका परिषद के बारे में
विभाग के उद्देश्य
अवलोकन
विज़न और मिशन
संगठनात्मक संरचना
विभाग
लोक निर्माण विभाग
जन स्वास्थ्य विभाग
कर विभाग
प्रमुख गतिविधि विभाग
स्ट्रीट लाइट
नगर-योजना
नगर विकास
जल निकास
हाइड्रोलिक
सेवाएं
संपत्ति कर
जल आपूर्ति
लाइसेंस कर
जन्म / मृत्यु पंजीकरण
सड़क निर्माण
लेखा एवं वित्त
बजट
ऑडिट बैलेंस शीट
योजनाएं
अमृत मिशन
स्वच्छ भारत अभियान
ई-गवर्नेस
सम्पत्ति कर
जल एवं सिवरेज शुल्क
म्युटेशन्स
लाइसेन्स जारी करने के लिये
विज्ञापन कर
जन्म और मृत्यु को पंजीकरण
विल्डिंग परमिशन
ई-प्रोक्योरमेन्ट
शिकायत निवारण
नागरिक चार्टर
सूचना पट
निविदा सूची
घोषणाएँ
ई - न्यूजलेटर
समाचार एवं घटनाक्रम
डाउनलोड फॉर्म
संपर्क सूत्र
सम्पर्क करें
Home
Youtube Video Gallery
Heading types
नगर पालिका परिषद, अमरोहा
ईओ ने संभव पोर्टल के माध्यम से शहरवासियों की समस्याएं सुनी,5 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया#देखे
अमरोहा पालिका ने लकड़ा बाजार में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
अवैध पशुपालकों द्वारा सरकारी कार्य में बांधा नगर पालिका प्रशासन का शिकंजा,ईओ ने दी कोतवाली में तहरीर
अमरोहा,ई ओ ने चलाया पालिका टीम के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों में मचा हड़कंप दी चेतावनी
अमरोहा शहर में नगर पालिका की टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान दुकानदार को दी चेतावनी
अमरोहा शहर में पशुपालन को बंद करने पहुंची नगर पालिका की टीम जमकर हुई नोक झोक,,प्रशासन ने दी चेतावनी
योगी सरकार गायो को हरा चारा, खल, चोखा, भुस दिया जाता है
संभव/जनसुनवाई.......... नगर पालिका परिषद अमरोहा
शिक्षक विधायक पालिका अध्यक्ष ने फीता काटकर किया उपकार प्रदर्शनी का शुभारंभ
अमरोहा में पहली बार मेले में दुबई सिटी के नाम से एक विशेष आकर्षण प्रदर्शनी लगाई गई है
उपकार प्रदर्शनी का MLC हरिसिंह ढिल्लों एवं नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन ने किया फीता काटकर शुभारंभ
अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन द्वारा , बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित
कोट से नगर कोतवाली तक दुकानदारों ने किया अतिक्रमण, ईओ को सौंपा ज्ञापन, अतिक्रमण हटवाने की मांग#देखे
शहर में चेतावनी के बाद दुकानदारों ने नहीं हटाया अतिक्रमणकोतवाल ने फोर्स के साथ पहुंचकर हटवाया#देखे
चेतावनी के बादभी नहीं हटाया दुकानदारों ने अतिक्रमण कोतवाल ने फोर्स और न,प,टीम के साथ,हटवाया अतिक्रमण
प्रेस सूचना संविधान दिवस 26 नवम्बर के अवसर पर नगर पालिका परिषद अमरोहा की अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन द्वारा पालिका सभागार मे हुए कार्यक्रम मे बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, भारत के संविधान पर प्रकाश डालते हुए भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ करते हुए भारत के संविधान को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान बताया गया। इसके उपरांत पालिका अध्यक्ष द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क पर जाकर डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री अतुल जैन जी, पालिका के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी आदि बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।
रात11:00के बाद नहीं खुलेंगी दुकाने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटेगा पालिका प्रशासन#देखे
वेलकम मार्केट से मांगा नक्शा लगाता देख जाम , ई ओ का पारा चढ़ा बाइके खड़ी होने से सड़क पर लगा जाम,
अमरोहा नगर की जनता को सूचना 1-पुलिस प्रशासन अमरोहा नगर व नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा नगर की जनता को सूचित किया जाता है कि समस्त दुकानदार अपनी दुकान प्रातः 06 बजे से रात्रि 11 बजे तक खोलेगें। रात्रि 11 बजे तक अपनी दुकान प्रत्येक दशा में बन्द कर दें। रात्रि 11 बजे के उपरान्त कोई भी दुकान खुली हुई पायी जाने पर सम्बन्धित दुकानदार के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। 2-कोई भी दुकानदार/रेस्टोरेन्ट स्वामी अपनी दुकान अथवा रेस्टोरेन्ट का कूड़ा नाले/नाली में न डाले ऐसे करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही व जुर्माना किया जायेगा। 3-समस्त ई-रिक्शा कोट चैराहे से बड़ा बाजार तक मार्केट में प्रातः 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगें। 4-समस्त ठेला, रेहडी़ वाले अपने-अपने ठेले, रेहडी़, फड़ चैराहे पर नही लगायेगें व बाजारों तथा मार्गों पर नाली से मिलाकर खड़ा करेंगे। 5-नगर के मुख्य बाजारों में दुकान, मकान के बाहर सरकारी नाले-नाली पर किसी भी प्रकार की सामग्री रखकर अतिक्रमण नही किया जायेगा अन्यथा सामग्री को जब्त कर लिया जायेगा। 6-दो पहिया वाहन चालक के लिये हेलमेट लगाना अनिवार्य है तथा दो पहिया वाहन पर चालक से अतिरिक्त केवल एक सवारी ही बैठायें अन्यथा वाहन चालक के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी। 7-नगर के समस्त बाहरी मार्गों पर स्थित भवन, दुकान, अस्पताल आदि स्वामी सरकारी नाले-नाली अथवा मार्ग पर किसी भी प्रकार का स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण कर रखा हो तो स्वयं हटवा लें तथा भविष्य में पुनः न करें। पुलिस एवं पालिका द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जाने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान में सरकारी नाले/नालियों पर अतिक्रमण करने वालो के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। आज्ञा से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरोहा नगर व अधिशासी अधिकारी महोदय नगर पालिका परिषद अमरोहा
माननीय अध्यक्ष महोदया श्रीमती शशि जैन की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत कैंप का आयोजन पालिका के टाउन हॉल ग्राउंड में किया गया एवं इस योजना की विस्तार से जानकारी दी गई
अमरोहा,अब 70 वर्ष के बुजुर्गों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना का लाभ ,
अमरोहा में 70 साल तक के बुजुर्गो के बनेंगे आयुष्मान कार्ड चेयरमैन शशी जैन ने दी जानकारी
अमरोहा में 70 साल तक के बुजुर्गों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड पालिका अध्यक्ष शशि जैन ने दी जानकारी#देखे
अमरोहा में 70 साल तक के बुजुर्गो के बनेंगे आयुष्मान कार्ड चेयरमैन शशी जैन ने दी जानकारी
अमरोहा-जोया मार्ग पर नगर पालिका बनाएगी महात्मा ज्योतिबा फूले द्वार, गुरुवार को हुआ भूमि पूजन।
🔴 LIVE : Day 4 | राजकीय तिगरी मेला महोत्सव 2024 (14 November 2024)#tigri #ganga
🔴 LIVE : Day 3 | राजकीय तिगरी मेला महोत्सव 2024 (13 November 2024)#tigri #ganga
🔴 LIVE : Day 2 | राजकीय तिगरी मेला महोत्सव 2024 (12 November 2024) #tigri #ganga
🔴 LIVE : Day 1 | राजकीय तिगरी मेला महोत्सव 2024 (11 November 2024)#tigri #ganga
अमरोहा-जोया मार्ग पर नगर पालिका बनाएगी महात्मा ज्योतिबा फूले द्वार, गुरुवार को हुआ भूमि पूजन।
Amroha: तिगरी मेले में पहुंचने लगे श्रद्धालु: बसने लगी तंबूओं की नगरी। (latest news) Amroha
नगर पालिका परिषद अमरोहा के टोल फ्री नo. 18001801318 के संबंध में आम जनता का फीडबैक लिया गया जिसमे बहुत ही अच्छा फीडबैक मिला एवं जनता का बहुत-बहुत आभार की इतना अच्छा फीडबैक मिला आपकी सेवा हमारा संकल्प... श्रीमति शशि जैन अध्यक्ष महोदय/डॉ बृजेश कुमार उप नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी महोदय नगर पालिका परिषद अमरोहा
अस्थाई गौशाला पहुंचे सदर SDM, ईओ पालिका चेयरमैन ने गोवर्धन पूजा की, गायों को खिलाया हरा चारा#देखे #
कांठ रोड पर बनी अस्थाई गौशाला पहुंचे ईओ अव्यवस्था देखकर चढ़ा पारा, चार कर्मचारियों का रोका वेतन#देखे
गरीबों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने मनाई दीपावली उपहारसहित दी मिठाई#देखे #सिटी #हलचल
PM सूर्य घर मुफ्त योजना के तहत पालिका में शिविर लगा, पंजीकरण और ई ओ ने दी योजना की जानकारी
नगर पालिका अमरोहा की ओर से नगर में चलाया गया अस्थाई अतिक्रमण हटाओ अभियान, बाज़ार में मचा हड़कंप
बाजारों में जाम की समस्या के चलते नगरपालिका ने चलाया अतिक्रमण अभियान दी चेतावनी, पुलिस फोर्स साथ
शहर में नगर पालिका ने चलाया स्थाई अतिक्रमण हटाओ अभियान मचा हड़कंप #देखे #सिटी #हलचल#
अमरोहा नगर पालिका ने कॉटन वेस्ट की अवैध होदियो पर चलाया बुलडोजर ई ओ डॉ बृजेश कुमार ने दी जानकारी
सभासद पति ने मनाया पालिका के ईओ डॉo बृजेश कुमार का अनोखे अंदाज में जन्मदिन#देखे क्या बोली जनता#देखे
PM सूर्य घर मुफ्त योजना के तहत पालिका में शिविर लगा, पंजीकरण और दी जा रही योजना की जानकारी#देखे#सिटी
दशहरा की शुभकामना के साथ नगर पालिका परिषद के ईओ डॉ. बृजेश कुमार ने "प्लास्टिक के नाश का आह्वान किया
असत्य पर सत्य की जीत के पर्व दशहरा की शहर की जनता को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन ने बधाई दी।
*चेयरमैन शशि जैन एव ई ओ डा० बृजेश कुमार ने विजयदशमी की शहर वासियों को बधाई दी !
श्रीमती शशि जैन, चेयरमैन नगर पालिका परिषद अमरोहा की ओर से विजय दशमी की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं#JPN7
डॉ. बृजेश कुमार, उप नगर आयुक्त नगर पालिका परिषद् अमरोहा की ओर से विजय दशमी की हार्दिक बधाई शुभकामनाए
एक्शन में ईओ टेंशन में पालिका कर्मचारी मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए महीनो से लगा रहा हूं चक्कर #देखे #
"संभव" के साथ ही Toll Free नंबर पर भी नगर पालिका से संबंधित शिकायत/समस्या को आम लोग दर्ज कराएं : ईओ
*नाले नालियों सड़कों पर अतिक्रमण ना करे : डा० बृजेश कुमार*▪️चयनित वेडिंग जोन स्थापित होगा
नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा स्वच्छता सन्देश बाइक रैली का आयोजन. किया गया डॉ बृजेश कुमार
#स्वच्छता_ही_सेवा कार्यक्रम ...नगर पालिका परिषद अमरोहा
अमरोहा::राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को DM ने दी श्रद्धांजलि,सफाई अभियान चलाया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 155 घंटे तक नॉन स्टॉप सफाई अभियान चलाया गया।
नगर पालिका परिषद अमरोहा के पूर्व सभासद श्री मुमताज़ ख़ान का निधन होने पर मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी
अमरोहा नगर पालिका के पूर्व सभासद का निधन, ई ओ सहित कर्मचारियों सभासदों ने 2 मिनट का रखा मौन,
पानी को प्रदूषित करने वाले अपनी हरकत नहीं आ रहे हैं बाज़, नगर पालिका परिषद अमरोहा ने कराया एहसास..
शहर के दाऊ सराय एवं लकड़ा रोड पर पालिका ने कॉटन वेस्ट की अवैध हौदियों पर चलाया बुलडोजर#देखे #सिटी
DM ने महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर की मालार्पण लोगों को दिया संदेश
गांधी जयंती के अवसर पर DM ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर लोगों को दिया संदेश#देखे#सिटी
स्वच्छता का संदेश: अमरोहा में डीएम श्रीमती निधि गुप्ता वत्स के साथ ही अन्य अधिकारियों ने लगाई झाड़ू।
अमरोहा::राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को DM ने दी श्रद्धांजलि,सफाई अभियान चलाया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 155 घंटे तक नॉन स्टॉप सफाई अभियान चलाया गया।
श्री शर्मा देवी इंटर कालेज में छात्राओ को दिलाई स्वच्छता की शपथ
नगर पालिका परिषद की ओर से स्वच्छता संदेश बाइक रैली का आयोजन। ईओ डॉ. बृजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाई।
संचारी रोग जागरूकता अभियान को लेकर पालिका में हुई बैठक, ईओ ने दी जानकारी#देखे #सिटी #हलचल
गांधी मूर्ति चौराहे से स्वच्छता पखवाड़े के तहत निकाली गई बाइक रैली, ईओ ने दिखाई हरी झंडी#देखे #सिटी
अमरोहा में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
अवैध कॉटन वेस्ट की हौदियों पर चला नगरपालिका का बुलडोजर, मचा हड़कंप
CMO कार्यालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाया गया सफाई अभियान, ऐतिहासिक अभियान का हिस्सा बनें
अमरोहा। सफाई अभियान, स्वच्छता वाहनो को हरी झंडी दिखा कर रैली का उद्घाटन एडीएम बृजेश त्रिपाठी ने किया
अमरोहा सफाई अभियान स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर ADM और EO ने रैली का किया शुभारंभ,दी जानकारी
प्रदूषण:पानी को प्रदूषित कर रहे हैं अवैध रूप से संचालित काटन वेस्ट कारखाने, नगर पालिका ने लिया एक्शन
प्रदूषण:पानी को प्रदूषित कर रहे हैं अवैध रूप से संचालित काटन वेस्ट कारखाने, नगर पालिका ने लिया एक्शन
पालिका ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली, आमजन को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक#देखे #सिटी
Amroha: नगर पालिका परिषद द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान। (latest news) Amroha ki awaaz
#amroha आवासीय क्षेत्र मे अवैध रूप से संचालित कॉटन वेस्ट ध्वस्त कराया गया
अवैध कॉटन वेस्ट ब्लीच करने वाली इकाइयों पर पालिका का बड़ा अभियान,40 होदियों को ध्वस्त ,मचा हड़कप
काकर सराय रोड पर अवैध कॉटन वेस्ट की हौदियों पर चला बुलडोजर कराया ध्वस्त#देखे #सिटी #सिटी #हलचल
नगर क्षेत्र अमरोहा में भ्रमण कर डीएम और ई ओ ने लिया साफ-सफाई व जल भराव की स्थिति का जायजा
17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत चलेगा अभियान, बदलेगी शहर की सूरत
17से2अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत चलेगा अभियान बदलेगी शहर की सूरत EOने दी जानकारी#देखे
स्वच्छता पखवाड़ा,17 सितंबर से दो अक्तूबर तक अमरोहा में मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा: डॉ. बृजेश कुमार
ईओ ने सुनी जन शिकायतें संभव पोर्टल के माध्यम से मौके पर निस्तारण करने का कर्मचारियों को दिए निर्देश
रामलीला मैदान का नo पाoअध्यक्ष और ई ओ ने कमेटी के पदाधिकारियो के साथ किया तैयारियों को लेकर निरीक्षण
अमरोहा,सफाई और बिजली व्यवस्था को लेकर पालिकाध्यक्ष से मिली श्री धार्मिक रामलीला कमेटी सौंपा ज्ञापन
ईओ ने संभव पोर्टल के माध्यम से सुनी शहरवासियों की समस्याएं, चार का तत्काल कराया निस्तारण#देखे #सिटी
अमरोहा,सफाई और बिजली व्यवस्था को लेकर पालिकाध्यक्ष से मिली श्री धार्मिक रामलीला कमेटी सौंपा ज्ञापन
अमरोहा/ कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी ने किया गौ पूजन
अमरोहा, कृष्ण जन्माष्टमी पर जिलाधिकारी ने किया गौ पूजन #amrohanews #janmashtami
कृष्णा जन्माष्टमी के उपलक्ष में डीएम ने किया गो पूजन लिया आशीर्वाद#देखे #सिटी #हलचल #अमरोहा
DM ने गौशाला पहुंचकर की गायों की पूजा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर तिलक लगाया गुड़ खिलाकर उतारी आरती
(अपना अमरोहा) नगर पालिका परिषद अमरोहा
अमरोहा की जनता के लिए नया तोहफा पालिका अध्यक्ष ईओ ने दिया24घंटे कभी भी दर्ज करा सकते हैं शिकायत#देखे
अधिशासी अधिकारी ने नगरवासियों के लिए किया हेल्पलाइन नंबर जारी।
नगर पालिका परिषद अमरोहा के सभासद डॉ. आफताब सैफी का निधन, शोक व्यक्त कर दो मिनट का मौन धारण किया गया।
समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष की हार्ट अटैक से हुई मौत नगर पालिका प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि#देखे#
(अपना अमरोहा) नगर पालिका परिषद अमरोहा
चमकता अमरोहा नगर....नगर पालिका परिषद अमरोहा #nppamroha
ADM,SDM और CO,EO आदि अधिकारियों ने किया श्रीधार्मिक रामडोल शोभायात्रा के रूट का निरीक्षण ,दी चेतावनी
ADM CO EO ने किया रामडोल शोभायात्रा के रूट का निरीक्षण दिए जरूरी दिशा निर्देश#देखे #सिटी #हलचल
अमरोहा में गुरु गोविंद सिंह चौक एवं फव्वारे का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ @truemedia07
त्योहारों पर व्यवस्थाओं के लिए नगर पालिका ने कसी कमर
ईदगाह पर बेहतर सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका अध्यक्ष व उपनगर आयुक्त ने कर्मचारियों को दिये आदेश#देखे#
शहर में दुकानों के आगे हो रहे अतिक्रमण को पुलिस व पालिका टीम ने हटवाया, दी चेतावनी#देखे#सिटी #हलचल #
शहर में दुकानों के आगे हो रहे अतिक्रमण को पुलिस व पालिका टीम ने हटवाया, दी चेतावनी#देखे#सिटी #हलचल #
अमरोहा पहले सोमवार को जल अभिषेक करने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़
अमरोहा पहले सोमवार को जल अभिषेक करने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़
नगर पालिका में हुई बोर्ड की बैठक,कई विकास के कार्यों पर लगी मुहर मिली विकास को रफ्तार#देखे#सिटी#
नगर पालिका में हुई बोर्ड की बैठक,कई विकास के कार्यों पर लगी मुहर मिली विकास को रफ्तार#देखे#सिटी#
पालिका ने आवारा कुत्तों को पकड़वाया#देखे #सिटी #हलचल #अमरोहा
फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ़ ईओ ने तहरीर दी।
शहर में चारों ओर कराया जाएगा सौंदर्यकरण, नए लुक में दिखाई देगा अमरोहा नगर : ईओ डॉ ब्रजेश कुमार
ईओ ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, अनुपस्थित ठेका सफाई कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने का आदेश
एक्शन में EOटेंशन में सफाई कर्मचारी EOडॉ बृजेश कुमार की कार्रवाई से मचा कर्मचारियों में हड़कंप#देखे
अमरोहा में बिजली का बड़ा संकट, आधी रात बिजलीघर पहुंचे शहर के लोगो ने किया हंगामा #amroha
काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर ईओ अमरोहा की सख्त कार्यवाही से मचा कर्मचारियों में हड़कंप
बिजनौर रोड पर अमरोहा पालिका ने अतिक्रमण हटवाया
अमरोहा,टीपी नगर से अटल चौक तक पालिका टीम ने हटवाया अतिक्रमण दी चेतावनी
पालिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान,दुकानदारोंमें मचा हड़कंप कई दुकानदारों से टीम की नोक झोंक#देखे
अमरोहा। नगर पालिका परिषद ने टीपी चौराहे से बटवाल रोड होते हुए अटल चौक तक चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान।
नगर पालिका की टीम ने चलाया अतिक्रमण अभियान | Newz India
अमरोहा में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान , जनता अतिक्रमण खुद हटवा लें, वरना होगी विधिक कार्यवाही #amroha
अमरोहा में अवैध अतिक्रमण पर चला पालिका का बुलडोजर
और जब जिला अधिकारी अचानक पहुंचे अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल... किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश...
अमरोहा/डीएम ने किया गौशाला का निरीक्षण, पशुओ को बेहतर इंतजाम करने के लिए निर्देश
अमरोहा DM ने किया अमरोहा नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण लापरवाही हुई की जाएगी कार्रवाई
गौशाला पहुंचे डीएम, गौशाला कर्मचारियों को लगाई फटकार, दिए सख्त निर्देश#देखे #सिटी #अमरोहा
उप नगर आयुक्त डॉ ब्रजेश कुमार ने संभव पोर्टल के माध्यम से सुनी जन शिकायत #देखे #सिटी #अमरोहा
ईओ ने किया पार्क की भूमि का निरीक्षण जल्द होगा सौंदर्यकरण#देखे #सिटी
मोहर्रम से पहले पालिका ने की तैयारियां पूर्ण उप नगर आयुक्त डॉ बृजेश कुमार ने दी जानकारी #देखे #सिटी
10 जुलाई से निकलेगा अमरोहा में शिया समुदाय की ओर से Azadari का जुलूस, न. प.प. ने कराया रोड निर्माण
मोहल्ला काला कुआ में जर्जर मकान बारिश से गिरा बालबाल बचे लोग पालिका ने मकान मालिक को दिया नोटिस#देखे
मोहल्ला काला कुआ में जर्जर मकान बारिश से गिरा बालबाल बचे लोग पालिका ने मकान मालिक को दिया नोटिस#देखे
मौ 0,कुरेशी में जर्जर भवन बारिश से गिरा बाल बाल बचे लोग नगर पालिका ने मकान मालिक को दिया नोटिस,
बारिश में भीगते हुए ई ओ डा ब्रजेश कुमार किया निरीक्षण ,नालों के अवरोधों को हटवा कर पानी निकलवाया
बारिश के बीच निरीक्षण करने के लिए पहुंचे ईओ | Newz India
डॉ0 बृजेश कुमार द्वारा मुख्य नालो मे प्रारम्भ बिंदु से नालो के अंतिम छोर तक सफाई कराई गई
डॉ0 बृजेश कुमार के नेतृत्व में मुख्य नालो मे प्रारम्भ बिंदु से नालो के अंतिम छोर तक सफाई कराई गई
डॉ0 बृजेश कुमार E.O महोदय के नेतृत्व में नगर के मुख्य नालो की सफाई कराई गई
नगर की आम जनता को सूचना दिनांक 29.06.2024 यानी कल दोपहर 12 बजे से अतिक्रमण हटाओ अभियान हेतु सूचना
अमरोहा/बारिश में भीगते हुए नल का निरीक्षण करने पहुंचे अधिशासी अधिकारी डॉक्टर बृजेश कुमार
मान गए उस्ताद : बारिश के बीच ईओ ने किया नालों का निरीक्षण, शहर में न हो जल भराव, अधिनस्थों निर्देश
*संभव* के माध्यम से करा सकते हैं समस्याओं का समाधान, अमरोहा नगर पालिका परिषद के ईओ डॉ ब्रजेश का बयान
#amroha #nagarpalika #news छंगा दरवाज़ा मे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया
नगर पालिका में सेवानिव्रत हुई शमीम बानो पालिका अध्यक्ष ईओ ने कि उनके कार्य की प्रशंसा दी बधाई#देखे
नगर पालिका में सेवानिव्रत हुई शमीम बानो पालिका अध्यक्ष ईओ ने कि उनके कार्य की प्रशंसा दी बधाई#देखे
छंगा दरवाजा सरकारी नाले पर अवैध कब्जे पर पालिका का चला बुलडोजर #देखे #सिटी #हलचल#अमरोहा
एक बार फिर एक्शन में बुल्डोजर,अमरोहा के छंगा दरवाज़ा वार्ड में हटवाया गया अतिक्रमण,ईओ ने चेतावनी दी
घरों के आगे हुए अवैध कब्जे को बुलडोजर से तुड़वाया/ कई घर स्वामियों से नोकझोंक साथ पुलिस बल भी तैनात
परिवर्तन संसार का नियम है, अब आप अपना समय परिवार को दें: शशि जैन पालिका कर्मचारी शमीम बानो सेवानिवृत
अमरोहा पालिका की एकाउंट विभाग की कर्मचारी शमीम बानो सेवानिवृत ,चेयरमैन,अधिशासी अधिकारी ने दी बधाई
अमरोहा/अमरोहा शहर में हो रहे अतिक्रमण पर चला पालिका प्रशासन का बुलडोजर
अमरोहा अधिशासी अधिकारी डॉ0 बृजेश कुमार द्वारा ली गयीं संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की मीटिंग
अचानक अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल में एडीएम व ईओ ने लगाई झाड़ू कराया गायों को स्नान#देखे #सिटी #हलचल
और जब अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल में एडीएम व ईओ ने लगाई झाड़ू, क्या श्रमदान...
वासुदेव मंदिर व रायपुर खुर्द अमृत सरोवर का होगा पुनरुद्धार, डीएम ने प्रेजेंटेशन देखकर ,दिए निर्देश
"स्वच्छ भारत अभियान" नगर पालिका परिषद के वाहनों को डीएम, पालिका अध्यक्ष शशि जैन ने किया रवाना।
आज से योग सप्ताह का हुआ शुभारंभ,राजकीय मिनी स्टेडियम में अधिकारियों समेत अन्य ने किया योगाभ्यास#देखे
ईद की तैयारी की मुकम्मल पालिका अध्यक्ष उप नगर आयुक्त ने किया ईदगाह का निरीक्षण#देखे
दुकानों पर नगरपालिका की टीम ने की छापेमारी भारी मात्रा में पकड़ी पॉलिथीन 31000 रुo का लगाया जुर्माना
बासुदेव की दुकानों पर नगर पालिका की टीम ने की छापेमारी मात्रा में पड़ी पॉलिथीन लगाया जुर्माना#देखे
पालिका द्वारा सुबह से सफाई ,ईद पर कुर्बानी के बाद गड्ढों में डाला जा रहा जानवरों का अवशेष #देखे#सिटी
वासुदेव मंदिर व रायपुर खुर्द अमृत सरोवर का होगा पुनरुद्धार, डीएम ने प्रेजेंटेशन देखकर ,दिए निर्देश
अचानक अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल में एडीएम व ईओ ने लगाई झाड़ू कराया गायों को स्नान#देखे #सिटी #हलचल
और जब अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल में एडीएम व ईओ ने लगाई झाड़ू, क्या श्रमदान...
मोहल्ला छेवड़ा में *अमरोहा पालिका ने अवैध पशु पालकों के खिलाफ चलाया अभियान * जुर्माना वसूला !
शहर में नहीं होगा पशुपालन, शहर से पशुओं को बाहर निकालने के लिए पालिका ने चलाया अभियान#देखे #सिटी
ईद उल अजहा पर पालिका से उपलब्ध कराई जाएगी बेहतर सफाई व्यवस्था उपनगर आयुक्त डॉ ब्रजेश कुमार#देखे#सिटी
ईद उल अज़हा पर अमरोहा में उपलब्ध कराई जाएगी बेहतर सफाई व्यवस्था : ई ओ डॉ. ब्रजेश कुमार...11.06.2024
आजाद मार्ग पर अंबेडकर पार्क के पास पालिका प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान #देखे #सिटी #अमरोहा
अमरोहा/नगर पालिका प्रशासन ने सड़को पर बाजारों के रुप में अतिक्रमण करने वाले लोगो की कड़ी कार्यवाही
अवैध अतिक्रमण पर अमरोहा नगर पालिका ने की कार्रवाई । अमरोहा।@newzindiatv24x7 #newsindia #newzindia
#amroha #amrohacity अवैध रूप से लगाए गए बाजार मे जब्तीकरण की कार्यवाही की समाचार समय
मोहल्ला नल मे अवैध साप्ताहिक बाजार पर चला पालिका का हंटर की बड़ी कार्रवाई #देखे #सिटी #हलचल#अमरोहा
बुल्डोजर फिर आया हरकत में, अमरोहा में नगर पालिका परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, मचा हड़कंप।
E.O. की चेतावनी: बाजार बंद, पालिका ने सख्ती | ठेलों और दुकानों को हटा | Nagar Palika | Amroha Online
अवैध हफ्ता बाजार पर अमरोहा पालिका का डंडा चला ! ई ओ डा० ब्रजेश कुमार की कड़ी चेतावनी !
राहगीरों की प्यास बुझाने को पालिका ने रखे मिट्टी के घड़े DM ने की सराहना#देखे #सिटी #हलचल #अमरोहा
पालिका परिसर में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, लगाए गए पौधे#देखे #सिटी #हलचल #अमरोहा
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण करना चाहिए : शशि जैन, विश्व पर्यावरण दिवस पर पालिका किया पौधा रोपण
समय से काम पूरा न किये जाने पर पालिका द्वारा दो ठेकेदार किए ब्लेक लिस्टेड: डॉ0 बृजेश कुमार
अमरोहा में जल भराव की समस्या से शहर के अनेक क्षेत्रों को दिलाया छुटकारा: शशि जैन
#देखे 6 साल बेमिसाल शहर में विकास की रफ्तार जल भराव से दिलाई निजात रचा इतिहास#देखे#सिटी#हलचल #अमरोहा
कॉलोनी पार्क में हो रहे अवैध कब्जे को E O के निर्देश पर नगर पालिका कर्मचारियों ने कब्जा मुक्त कराया,
अमरोहा)कार्य समय से पूर्ण न किये जाने पर पालिका के दो ठेकेदार / फर्म को ब्लेक लिस्टेड किया गया।
अमरोहा/ डीएम ने जोया रोड रायपुर में स्थित तालाब का किया निरीक्षण
वासुदेव मंदिर पर प्रशासन 2करोड़ से कराएगा निर्माण कार्य,DM Adm ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा#देखे
अमरोहा पौराणिक स्थान श्रीवासुदेव तीर्थ को पर्यटन स्थल बनाने के लिए DM और ADM ई,ओ, ने किया निरीक्षण ,
अमरोहा सरकारी तालाब पर भू माफियाओं के कब्जे से डी,एम,ने कराया मुक्त तालाब का सौंदर्यकरण शुरू,
रायपुर खुर्द में डीएम ने भूमाफियाओं के कब्जे से सरकारी तालाब को कराया मुक्त मचा हड़कप #देखे #सिटी
पालिका क्षेत्र में कराये कार्य में लापरवाही बरतने पर ठेकेदारों को किया ब्लैक लिस्ट राशि जप्त#देखे #
समय से काम पूरा न किये जाने पर पालिका द्वारा दो ठेकेदार किए ब्लेक लिस्टेड: डॉ0 बृजेश कुमार
अमरोहा में जल भराव की समस्या से शहर के अनेक क्षेत्रों को दिलाया छुटकारा: शशि जैन
#देखे 6 साल बेमिसाल शहर में विकास
वन्दन योजना अंतर्गत वासुदेव तीर्थ स्थल का किया जाएगा सौंदर्य करण डॉo बृजेश कुमार EO महोदय Nppamroha
अमरोहा/स्वच्छ सर्वेक्षण सन 2024 के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी ने ली बैठक 06.05.2024
पालिका की अस्थाई गौशाला में 134 बेसहारा गौवंशीय पशुओं को मिला आसरा,शासन के आदेश पर चला अभियान#देखे
अमरोहा/मेरा आंगन मेरी हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी ने किया वृक्षारोपण 06.05.2024
शहर की सुंदरता पर अब और ज्यादा दिया जाएगा ध्यान,बैठक के दौरान बोले उप नगर आयुक्त डॉ बृजेश कुमार#देखे 09.05.2024
शहर में अब हर घर पहुंचेगा पानी, पालिका के उपनगर आयुक्त ने दी जानकारी#देखे #सिटी #हलचल #अमरोहा 09.05.2024
वासुदेव मंदिर का होगा सौंदर्यकरण उपनगर आयुक्त ने टीम के साथ मंदिर की स्थिति का लिया जायजा#देखे 09.05.2024
मोहर्रम जुलूस निकलने वाली टूटी सड़कों को ठीक करने के लिए अमरोहा नगर पालिका ई ओ को सोपा ज्ञापन, 12.05.2024
अमरोहा/ डीएम ने जोया रोड रायपुर में स्थित तालाब का किया निरीक्षण 12.05.2024
वासुदेव मंदिर पर प्रशासन 2करोड़ से कराएगा निर्माण कार्य,DM Adm ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा#देखे 12.05.2024
अमरोहा पौराणिक स्थान श्रीवासुदेव तीर्थ को पर्यटन स्थल बनाने के लिए DM और ADM ई,ओ, ने किया निरीक्षण ,12.05.2024
अमरोहा सरकारी तालाब पर भू माफियाओं के कब्जे से डी,एम,ने कराया मुक्त तालाब का सौंदर्यकरण शुरू, 12.05.2024
रायपुर खुर्द में डीएम ने भूमाफियाओं के कब्जे से सरकारी तालाब को कराया मुक्त मचा हड़कप #देखे #सिटी 12.05.2024
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जानी है : ईओ डॉ. बृजेश कुमार
प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 02.05.2024 को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के दृष्टिगत, उप नगर आयुक्त /अधिशासी अधिकारी महोदय डॉ0 बृजेश कुमार एवं डीपीएम श्री नदीम अख्तर जी अमरोहा द्वारा अधीनस्थ स्टॉफ की बैठक कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके बारे मे जानकारी देते हुए पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ0 बृजेश कुमार द्वारा बताया गया की स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 जो आगामी माह मे आरम्भ होना है जिसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जानी है। अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित अधिनस्थो को निर्देशित करते हुए कहाँ की गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मे पायी गयीं कमियों को इंगित करते हुए उसमे सुधार कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 मे प्रतिभाग हेतु कोई कमी नहीं छोडी जानी है यह ध्यान रहे की गत सर्वेक्षण मे पायी गयीं कमियों की पुनरावृति न होने पाए इसलिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यापकता,स्रोत पर कूड़ा पृथक करण, मौहल्ला समिति की क्रियाशीलता, नगरीय सौन्दर्य करण की दिशा मे और अधिक कार्य किया जाना है। इसके अतिरिक्त सर्वेक्षण के मुख्य घटक जिनमे आत्म निर्भर वार्ड का चयन किया जाना, पायलट प्रोजेक्ट वार्डो की सूची तैयार करना जिनमे 100% कूड़ा की योजना है। प्रति वार्ड घरों की सूची जिसमे अगले चार महीनों के लिए 100% कूड़ा प्रथक्करण की निगरानी की जानी है। SVPS, पालिका के ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार किया जाना जो चयनित वार्डो की निगरानी करेंगे। पालिका के ब्रांड अम्बेस्डर का चयन करना। स्वच्छ सारथी क्लब की सूची तैयार किया जाना, इस सूची मे स्कूल के प्रधानाचार्यो के नाम अंकीत कर सक्रिय किया जाना। उन स्थानों का चयन किया जाना जिन वार्डो मे जी. वी. पी. को सफाई और सौन्दर्य करण के लिए चूना जाना है। वेस्ट टू वंडर पार्क की योजना प्रस्तावित करना, स्कूलों के सोचालयों पर सोलर पैनल लगाए जाने की कार्य योजना तैयार करना आदि कार्य सर्वेक्षण से पूर्व किये जाने है जिससे पालिका द्वारा सर्वेक्षण मे बेहतर तरीके से प्रतिभाग किया जा सके। इसे बेहतर बनाने हेतु निकाय की कोर टीम के सदस्यो / कार्मिको के नाम, पदनाम एवं मोबाइल नंबर की सूची तैयार कर उक्त के अनुसार कार्मिको को कार्य एवं दायित्वों का निर्धारण किया जाना है, जिससे नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 मे और अधिक बेहतर तरीके से प्रतिभाग कर, सर्वेक्षण के विभिन्न घटको मे उच्च रैंक प्राप्त की जा सके। बैठक मे पालिका के समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे........... नगर पालिका परिषद अमरोहा
अमरोहा/शादी के बंधन में बंधे निखिल जैन स्नेहा के संग रचाई शादी, लोगों, कार्यकर्ताओं ने दिया आशीर्वाद
🔴 LIVE 18 Feb 2024 : प्रथम अमरोहा महोत्सव 2024, राजकीय मिनी स्टेडियम,अमरोहा #amroha
🔴 LIVE 17 Feb 2024 : प्रथम अमरोहा महोत्सव 2024, राजकीय मिनी स्टेडियम,अमरोहा #amroha
🔴 LIVE 16 Feb 2024 : प्रथम अमरोहा महोत्सव 2024, राजकीय मिनी स्टेडियम,अमरोहा #amroha
🔴 LIVE 15 Feb 2024 : प्रथम अमरोहा महोत्सव 2024, राजकीय मिनी स्टेडियम,अमरोहा #amroha
🔴 LIVE 14 Feb 2024 : प्रथम अमरोहा महोत्सव 2024, राजकीय मिनी स्टेडियम,अमरोहा #amroha
🔴 LIVE 13 Feb 2024 : प्रथम अमरोहा महोत्सव 2024, राजकीय मिनी स्टेडियम,अमरोहा #amroha
अमरोहा में नगर पालिका परिषद की पहल : मतदाता जागरूकता अभियान को नगर पालिका ने निकाली वाहन रैली
पालिका अध्यक्ष वे उपनगर आयुक्त ने किया ईदगाह का निरीक्षण कर्मचारियों को दिए निर्देश #देखे #अमरोहा
ईदगाह : नगर पालिका परिषद अमरोहा की चेयरपर्सन श्रीमती शशि जैन ने किया ईदगाह का निरीक्षण।
पालिकाध्यक्ष श्रीमति शशि जैन ने ईदगाह का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
पालिकाध्यक्ष श्रीमति शशि जैन ने ईदगाह का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उपनगर आयुक्त डॉ बृजेश कुमार की ओर से आप सभी को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं
ईदगाह पर बेहतर सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका अध्यक्ष व उपनगर आयुक्त ने कर्मचारियों को दिये आदेश#देखे#.........09.04.2024
ईदुल फितर, राम नवमी पर नगर में रहेगी विशेष सफ़ाई व्यवस्था, नहीं होगी परेशानी : ईओ डॉ. ब्रजेश कुमार...........09.04.2024
त्योहारों पर व्यवस्थाओं के लिए नगर पालिका ने कसी कमर 09.04.2024
डॉ बृजेश कुमार उप नगर आयुक्त/EO NPPAMROHA की ओर से सभी नगर वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं💐 DATE 24.03.2024
डॉ बृजेश कुमार उप नगर आयुक्त/EO NPPAMROHA की ओर से सभी नगर वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं💐
घटिया निर्माण सामग्री लगाई तो ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्टिड: डा ० ब्रजेश कुमार
नगर का विकास और समस्याओं का समाधान, यही है नगर पालिका परिषद अमरोहा की शान : शशि जैन
दिनांक 07.03.2024 को माननीय अध्यक्ष महोदया श्रीमती शशि जैन/ डॉ बृजेश कुमार उपनगर आयुक्त/ अधिशासी अधिकारी महोदय नगर पालिका परिषद् अमरोहा द्वारा जामा मस्जिद की जल निकासी हेतु सफलतापूर्वक निर्मित नाले का निरीक्षण किया गया इस मौके पर सभासद जी सहित मौहल्ला वासी भी मौजूद रहे जिन्होंने इस कार्य की जमकर तारीफ की #nppamroha #nagarvikasup #nagarvikasvibhag
पालिका अध्यक्ष ईओ सभासद की रंग लाई मेहनत क्षेत्र में हो रही प्रशंसा #देखे #सिटी #हलचल #अमरोहा
PMModi नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम Barasat, West Bengal
Amroha/डा० बृजेश कुमारअधिशासी अधिकारी ने अमरोहा की जनता से की टैक्स को लेकर अपील
शहर में पशु पाल रहे मालिकों को उपनगर आयुक्त डॉ बृजेश कुमार ने कार्रवाई की दी चेतावनी#देखे#सिटी#
अमरोहा महोत्सव 2024 आयोजक जिला प्रशासन अमरोहा
सरकार की अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जा रहा है : ईओ डॉ. बृजेश कुमार
अतिक्रमण पर चला ईओ डॉ. ब्रजेश कुमार का चाबुक, मंगलवार को ‘मंगल बाजार‘ में चले अभियान से मचा हड़कंप।
नगर पालिका परिषद ने चलाया अति क्रमण हटाओ अभियान, मचा हड़कंप।
🔴 LIVE 12 Feb 2023 : प्रथम अमरोहा महोत्सव 2024, राजकीय, मिनी स्टेडियम,अमरोहा #amroha
🔴 LIVE 13 Feb 2024 : प्रथम अमरोहा महोत्सव 2024, राजकीय मिनी स्टेडियम,अमरोहा #amroha
कर्म ही पूजा है: पत्रकारों के साथ ही कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया।
कर्म ही पूजा है: पत्रकारों के साथ ही कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया।
🔴 LIVE 16 Feb 2024 : प्रथम अमरोहा महोत्सव 2024, राजकीय मिनी स्टेडियम,अमरोहा #amroha
स्वच्छता की ओर बढ़ते कदम: घरेलू टैंक की सफ़ाई नहीं कराई तो भरना होगा 5 हज़ार का जुर्माना : ईओ
*शहरी स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न*
🔴 LIVE 17 Feb 2024 : प्रथम अमरोहा महोत्सव 2024, राजकीय मिनी स्टेडियम,अमरोहा #amroha
🔴 LIVE 18 Feb 2024 : प्रथम अमरोहा महोत्सव 2024, राजकीय मिनी स्टेडियम,अमरोहा #amroha
🔴 LIVE 19 Feb 2024 : प्रथम अमरोहा महोत्सव 2024, राजकीय मिनी स्टेडियम,अमरोहा #amroha
तुम तो ठहरे परदेसी अल्ताफ राजा के इस गाने पर झूमने को मजबूर कर दिया अमरोहा के लोगों को #देखे #सिटी 14.02.2024
🔴 LIVE Day 2 : प्रथम अमरोहा महोत्सव 2024, राजकीय मिनी स्टेडियम,अमरोहा #amroha
कर्म ही पूजा है: पत्रकारों के साथ ही कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया।
शहर में पशु पाल रहे मालिकों को उपनगर आयुक्त डॉ बृजेश कुमार ने कार्रवाई की दी चेतावनी#देखे#सिटी#
अमरोहा महोत्सव की तैयारी को लेकर देखे उप नगर आयुक्त डॉ बृजेश कुमार ने क्या कहा#देखे #सिटी #अमरोहा
पालिका में कर्मचारियों की हुई बैठक उपनगर आयुक्त डॉ बृजेश कुमार ने दिए जरूरी दिशा निर्देश#देखे #सिटी
पालिका द्वारा कल्याणपुर मेंLEDपर अयोध्या से श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का प्रसारण#देखे
नगर पालिका चेयरमैन शशि जैन ने २२ जनवरी को दिये जलाने की कि अपील न्यूज़ वन###amroha
श्रीरामोत्सव नगर पालिका परिषद अमरोहा
अमरोहा में अवैध तरीके से चल रहे रेस्टोरेंट को एसपी कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में की छापेमारी
पालिका में कर्मचारियों की हुई बैठक उपनगर आयुक्त डॉ बृजेश कुमार ने दिए जरूरी दिशा निर्देश#देखे #सिटी
DM ने अयोध्या से प्रसारित भगवान श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम LED पर लाइव प्रसारण देखा
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखकर क्या बोले डीएम#देखे#सिटी#सिटी#अमरोहा
पालिका द्वारा कल्याणपुर मेंLEDपर अयोध्या से श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का प्रसारण#देखे
नगर पालिका चेयरमैन शशि जैन ने २२ जनवरी को दिये जलाने की कि अपील न्यूज़ वन###amroha#
चेयरपर्सन ने सभासद के साथ चलाया स्वच्छता अभियान22 जनवरी को अपने अपने घर में जलाएं दीपक -शशि जैन#देखे
शासन द्वारा चलाए जा रहे हैं स्वच्छ तीर्थ अभियान अंतर्गत आज श्रीमती शशि जैन अध्यक्ष महोदया नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा वासुदेव स्थल पर स्थित तुलसी उद्यान के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया तथा पूर्ण वासुदेव क्षेत्र को साफ किया गया सफाई अभियान अंतर्गत पालिका सभासद गण व अन्य पालिका कर्मचारी ,सफाई निरीक्षक, करअधीक्षक आदि सम्मिलित हुए श्रमदान करने वालों की संख्या लगभग 55 रही
डॉ बृजेश कुमार जी विकसित भारत संकल्प यात्रा... नगर पालिका परिषद् अमरोहा
वासुदेव तीर्थ स्थल पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ समापन नगर पालिका की ओर से हुआ कार्यक्रम#देखे#
अमरोहा पहुंची विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, गिनाई सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां
रामलीला मैदान मेंकेंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखीभारत संकल्प यात्रा में हुई शामिल भाजपा नेताओं को दिलाई
अमरोहा: देश में गुलामी की मानसिकता रखने वाले नेताओं को सद्बुद्धि दें भगवान: मीनाक्षी लेखी
शशि जैन जी विकसित भारत संकल्प यात्रा नगर पालिका परिषद अमरोहा जनपद अमरोहा
नगर पालिका परिषद अमरोहा जनपद अमरोहा विकसित भारत संकल्प यात्रा
अमरोहा:विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंची विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का पालिका मैं हुआ शुभारंभ लाभार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र#देखे#
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों की श्रृंखला में कार्यक्रम आयोजित, अधिक लाभ लेने का आह्वान।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का पालिका मैं हुआ शुभारंभ लाभार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र#देखे#
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों की श्रृंखला में कार्यक्रम आयोजित, अधिक लाभ लेने का आह्वान।
ठंड से ठिठूरते बेसहारा लोगों का सहारा बनी पालिका ईओ- बृजेश कुमार#देखे #सिटी #सिटी #हलचल #अमरोहा
Amroha : बड़ी कार्रवाई- पालिका ने पॉलिथिन का जखीरा पकड़ा, सात लाख रुपये है कीमत
7 लाख कीमत की 20 कुंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन की बरामद #Gbn24 #polythene #latestnews #uttarpradesh #up
अमरोहा में प्रतिबंधित पॉलीथिन के गोदाम पर की गई छापेमारी || Cnews Bharat
Amroha : बड़ी कार्रवाई- पालिका ने पॉलिथिन का जखीरा पकड़ा, सात लाख रुपये है कीमत
अमरोहा: नगर पालिका परिषद टीम की छापेमार कार्रवाई, भारी मात्रा में बैन पॉलीथीन जब्त | Amritvichar
प्रतिबंधित पॉलिथीन को लेकर ईओ ने गोदाम में की छापेमारी लाखों रुपए की पॉलिथीन बरामद की#देखे#सिटी
पालिका की जगह पर कब्जे को लेकर चलाया अभियान अधिशासी अधिकारी डॉ बृजेश कुमार ने दी जानकारी#देखे#अमरोहा
नगर पालिका परिषद के टाउन हॉल में स्वच्छता जन जागृति दिवस मनाया गया
आज दिनांक 08.12.2023 को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत चयनित लाभार्थियों के आवासो पर निर्माण का भूमि पूजन किया गया...... नगर पालिका परिषद अमरोहा #pmavasyojana #viralpost #nagarvikasvibhag #nagarvikasup
अमरोहा- अहिंसा पथ का डीएम और अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारम्भ दी जानकारी..........नगर पालिका परिषद, अमरोहा।
DM व पालिका अध्यक्ष ने अहिंसा पथ फव्वारे का किया उद्घाटन, नगर पालिका परिषद, अमरोहा।
राजनीति में आने का कारण नगर का अधिक से अधिक विकास एवं सौन्दर्यकरण कराना : श्रीमती शशि जैन
नवनिर्मित अहिंसा पथ का पालिकाध्यक्ष श्रीमति शशि जैन ने बटन दबाकर किया जनता को समर्पित
अहिंसा पथ वाटर फॉल नगर पालिका परिषद अमरोहा
नगर पालिका अमरोहा ने दीपावली पर शहर को लाइटिंग से चमकाया, पालिका की चारो और प्रशंसा !
विश्व क्रिकेट कप 2023 के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण एलईडी वॉल के माध्यम से पालिका टाउन हाल में देखा जायेगा। अमरोहा। भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे अमरोहा के लाल मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन को समस्त नगर वासियों को सजीव प्रसारण के माध्यम से दिखाने के लिए 19 नवंबर 2023 को भारत व ऑस्ट्रेलिया के मध्य होने वाले विश्व क्रिकेट कप 2023 के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण एलईडी वॉल के माध्यम से पालिका टाउन हाल में देखा जायेगा। इस अवसर पर समस्त नगर वासी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मे भारत की जीत की कामना, भारतीय टीम के समस्त खिलाडियों व अमरोहा की शान मोहम्मद शमी का शानदार प्रदर्शन देखने के लिए सादर आमंत्रित हैँ। दिनांक- 19/11/2023 स्थान -पालिका टाउन हॉल, अमरोहा..निवेदक (डॉ0 बृजेश कुमार) अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, अमरोहा।
टाउन हॉल में आज वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को दिखाने क्रिकेट प्रेमियों के लिए लगाई जाएगी बड़ी स्क्रीन
नगर पालिका अमरोहा में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जनपद भर से पहुंचे कलश जिलाधिकारी रहे मौजूद#देखे #सिटी
केंद्र सरकार/राज्य सरकार के आदेश के अनुपालन में चल रहे जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम "मेरी माटी मेरा देश/कलश यात्रा" का आयोजन नगर अमरोहा मे बहुत धूम-धाम से किया गया, जिसमे जनपद अमरोहा के सभी नगर पालिकाओ/नगर पंचायतो द्वारा कलश यात्रा का कार्यक्रम नगर पालिका परिषद अमरोहा टाउन हॉल मे आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत समस्त जिला अमरोहा की नगर पालिकाओं/नगर पंचायतो ने अपने -अपने यहाँ की मिट्टी, नगर पालिका परिषद अमरोहा टाउन हॉल कार्यक्रम स्थल पर लाकर स्थापित की जिस मिट्टी को लखनऊ ले जाया जाएगा इस मोके पर जनपद अमरोहा के जिलाधिकारी महोदय, अपर जिलाधिकारी अमरोहा ब अन्य बरिष्ठ अधिकारी, मुख्य अतिथि श्री उदय कुमार गोस्वामी जी जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी नगर अमरोहा ,अति विशेष अतिथिगण, अध्यक्ष महोदय नगर पालिका परिषद अमरोहा , भारतीय जनता पार्टी के अधिकारी/पदाधिकारीगण, जनपद अमरोहा की समस्त पालिकाओं/नगर पंचायतों के अधिकारीगण/कर्मचारीगण , नगर के गणमान्य नागरिक, मीडिया बंधू, जनप्रतिनिधि, दूरदर्शन चैनल पर अपना कार्यक्रम करने वाले कलाकार जिन्होंने अपनी प्रस्तुति दी एवं नगर पालिका अमरोहा का समस्त स्टाफ मोजूद रहा...नगर पालिका परिषद् अमरोहा जनपद अमरोहा, उत्तर प्रदेश.
नवमी, दशहरा ब दीपावली जैसे तोहारो को देखते हुआ नगर अमरोहा में चलाया जायेगा एक विशष सफाई अभियान अध्यक्ष महोदय /डॉ बृजेश कुमार अधिशासी अधिकारी महोदय नगर पालिका परिषद् अमरोहा
नवरात्रे शुरु होने के साथ ही नगर विकाश मंत्री उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में शहर में चलाया गया ईओ डॉ बृजेश कुमार अधिशासी अधिकारी महोदय नगर पालिका परिषद अमरोहा के नेतृत्व में सफाई अभियान
नवरात्रे शुरु होने के साथ ही नगर विकाश मंत्री उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में शहर में चलाया गया ईओ डॉ बृजेश कुमार अधिशासी अधिकारी महोदय नगर पालिका परिषद के नेतृत्व में सफाई अभियान
बड़े बकयेदारो को नोटिस भेजेगा नगर पालिका परिषद् अमरोहा विकास कार्य में लहपरपाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी
Amroha में नगर पालिका परिषद द्वारा मेरी माटी मेरी देश अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा निकाली गई
नगर पालिका अमरोहा ने दिलाया कर्मचारि को फ्री समय में रोजगार#देखें
अवैध रूप से रोड पर लगाए जा रहे ठेलों को हटाकर निश्चित जगह उपलब्ध कराएगी नगर पालिका नगर के 10 स्थान
पालिका में प्रधानमंत्रीआवास योजनाशहरी के1200पात्र लोगों को पहली किस्त डीएम ने सौंपी#देखे#सिटी#अमरोहा
आज दिनांक 07.10.2023 को नगर पालिका अमरोहा के अंतर्गत पीएम आवास शहरी /पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया जिस उपरांत माननीय जिलाधिकारी महोदय, उपजिलाधिकारी महोदय, अपर जिलाधिकारी महोदय, जिला अमरोहा , सदस्य विधान परिषद् उत्तर प्रदेश, भाजपा जिलाध्यक्ष, श्री मती शशि जैन नगर पालिका अध्यक्ष अमरोहा , डॉ बृजेश कुमार अधिशासी अधिकारी महोदय नगर पालिका अमरोहा, पुर्व अध्यक्ष नगर पालिका अमरोहा , नगर के गणमान्य लोग , लाभार्थियों सहित समस्त नगर पालिका अमरोहा का स्टाफ उपस्थित रहा
संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर क्या बोले पालिका ईओ डॉ बृजेश कुमार नगर पालिका परिषद्पा अमरोहा के इस चैनल को सब्सक्राइब करें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
ईद मीलाद उन्नबी के मौके पर अमरोहा शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर क्या कहा ईओ डॉ. बृजेश कुमार ने, आप भी सुनिए...
श्री धार्मिक रामडोल कमेटी अमरोहा से मिले सम्मान को अधिशासी अधिकारी डा० ब्रजेश कुमार ने उस सम्मान को पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों को समर्पित किया । इस अवसर लेखाकार मोहम्मद अजहर कुरैशी, इशरत अली, ओमवीर सिंह, फुरकान अहमद, निखहत बेगम, रहीस अकरम, समरीन, असद जमाल, छवि शर्मा, इमरान अहमद डा० सज्जाद अहमद कठेरी, न्यूज लीडर के संपादक जल धारा बचाओ आंदोलन के पुरोधा डा०, शाकिर अमरोही, वरिष्ठ पत्रकार चौधरी महेंद्र सिंह सहित मीडिया से जुड़े लोग उपस्थित रहे ।
"संभव" से ही होगा नगरीय समस्याओं का समाधान संभव, शहर की जनता को उठाना चाहिए अधिक लाभ : ईओ न/प अमरोहा
गौशाला में डीएम राजेश कुमार त्यागी, अधिशासी अधिकारी महोदय, भाजपा नेताओ समित पालिका स्टाफ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पहुंचकर गौ माता का पूजन किया
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पालिका क्षेत्र में बनी अस्थाई गौशाला पहुंचकर डीएम ने की गायों की पूजा#देखे#
डॉ बृजेश कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् अमरोहा द्वारा चलाया जा रहा खूंखार कुत्तो को पकड़ने का अभियान जो की दिन बुधबार से चलाया जा रहा है इससे पहले भी पालिका दुवारा ये अभियान चलाया जा चूका है
डॉ बृजेश कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् अमरोहा द्वारा चलाया जा रहा खूंखार कुत्तो को पकड़ने का अभियान जो की दिन बुधबार से चलाया जा रहा है इससे पहले भी पालिका दुवारा ये अभियान चलाया जा चूका है
डॉ बृजेश कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् अमरोहा द्वारा चलाया जा रहा खूंखार कुत्तो को पकड़ने का अभियान जो की दिन बुधबार से चलाया जा रहा है इससे पहले भी पालिका दुवारा ये अभियान चलाया जा चूका है
अवैध कब्जे पर योगी बाबा का बुलडोजर चला भूमाफियाओं में हड़कंप मचा
शहर में लगे अवैध होर्डिंग के खिलाफ अधिशासी अधिकारी डॉ बृजेश कुमार नगर पालिका अमरोहा पालिका ने खोला मोर्चा किया नोटिस जारी
पालिका ने कब्जा करने के उद्देश्य से सरकारी भूमि पर बनाई जारही बाउंड्री वॉल को ध्वस्त करते हुए भूमाफिया को किया पुलिस के हवाले, पालिका सीमा विस्तार में सम्मिलित ग्रामों में स्थित सरकारी,ग्राम समाज,की भूमि और तालाबों को सुरक्षित रखना अब पालिका की जिम्मेदारी डाक्टर बृजेश कुमार अवैध कब्जे को लेकर पालिका द्वारा की गई कार्यवाही से भूमाफियाओं में मचा हड़कंप अमरोहा(दज प्रभारी) अवैध रूप से कराई जा रही सरकारी भूमि पर बाउंड्री वॉल को धराशाई कराकर पालिका ने कराया सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त भूमाफियाओं को किया पुलिस के हवाले मचा हड़कंप। आपको बता दें कि आज प्रातः काल मे अधिशासी अधिकारी डॉ0 बृजेश कुमार को पालिका के वार्ड रायपुर कलां अंतर्गत कुछ लोगो द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जाने की सूचना मिली, जिस पर अधिशासी अधिकारी डॉ0 बृजेश कुमार स्वयं पालिका टीम सहित मौके पर पहुंचे और अपनी देख रेख में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बन रही बाउंडरी को जे0सी0बी0 से ध्वस्त करवाते हुए , कब्ज़ा करने वाले लोगो को पुलिस के हवाले कर दिया। पालिका द्वारा की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी डॉ0 बृजेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा नगर पालिका परिषद अमरोहा का सीमा विस्तार किये जाने के फलस्वरूप 23 ग्राम पंचायतों सहित कुल 45 राजस्व ग्राम पालिका क्षेत्र में सम्मिलित हो गए है, उक्त क्षेत्र की समस्त सरकारी भूमि का अनुरक्षण पालिका में सम्मिलित हो गया है उपजिलाधिकारी के आदेश अनुसार सम्बन्धित क्षेत्र की सरकारी भूमियों का सत्यापन तहसील एवं पालिका स्टाफ द्वारा किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी डॉ0 बृजेश कुमार ने बताया कि आज सुबह सूचना प्राप्त हुई कि पालिका के वार्ड रायपुर कलां अंतर्गत सरकारी भूमि जो अब नगरपालिका के अधिकार क्षेत्र में आती है पर कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से बाउंडरी वाल का निर्माण कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही अधिशासी अधिकारी तत्काल पालिका टीम को साथ लेकर रायपुर कलां में मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने गसरकारी भूमि पर अवैध निर्माण होता हुआ पाया। अधिशासी अधिकारी द्वारा पालिका जे0सी0बी0 बुलवा कर उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाते हुए, अवैध रूप से सरकारी भूमि पर निर्माण कर रहे जयवीर सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी रायपुर कलां को पुलिस के हवाले कर दिया गया। अधिशासी अधिकारी डॉ0 बृजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में ज़िलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में निकाय क्षेत्र में स्थित समस्त शासकीय भूमियों यथा ग्राम समाज,तालाब, पोखर,चारागाह आदि सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा एवं अनुरक्षण की ज़िम्मेदारी पालिका की है। पालिका सीमा विस्तार हो जाने के पश्चात पालिका के नवीन सम्मिलित क्षेत्र में स्थित समस्त शासकीय भूमियों सहित समस्त पालिका क्षेत्र में कही भी यदि सरकारी संपत्ति को खुर्द बुर्द अथवा अवैध कब्जे या उस पर अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होती है अथवा पाया जाता है तो ऐसा करने वालो लोगो पर भू-माफिया की कार्यवाही करते हुए एफ0आई0आर0 कराई जाएगी।
अमरोहा मे फिर चला बाबा का बुलडोजर भू-माफिया में मचा हड़कंप डॉ बृजेश कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अमरोहा ने की कार्यवाही
अमरोहा नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई से भू-माफिया में मचा हड़कंप
अमरोहा नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई से भू-माफिया में मचा हड़कंप डॉ बृजेशकुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अमरोहा ने की कार्यवाही
शहर में लगे अवैध होर्डिंग के खिलाफ पालिका Eo ने खोला मोर्चा किया नोटिस जारी #देखे#सिटी #हलचल#अमरोहा
फिर चला चला बाबा का बुलडोजर ! रायपुर कला में पालिका ने कब्जा मुक्त कराई अपनी जमीन !
जी हां, इस जगह को ज़रा पहचानिए साहब, अमरोहा नगर की कौन सी खूबसूरत इमारत है, जिसे चार चांद लगे हैं?
Amroha : Indipendent Day Celebration | "मेरी माटी मेरा देश"/ हर घर तिरंगा अभियान | Dr Brijesh Kumar E.O Nagar Palika Parishad Amroha
अमरोहा नगर पालिका के टाउन हाल का पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के नाम से हुआ लोकार्पण
देखे आवारा कुत्तों को पकड़ने का पालिका ने लिया नया तरीका#देखे #सिटी #हलचल #अमरोहा City Hulchal Amroha
पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेई और पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
पालिका में डीएम राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने को लेकर बैठक
नगर पालिका में स्थानीय पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए अधिशासी अधिकारी ने की शोक सभा #अमरोहा
आज दिनाँक 26/08/2023 को नगर पालिका परिषद अमरोहा के टाउन हॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना, पी0एम0स्ट्रीट वेंडर्स योजना, स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी , पालिका सभासद, पालिका स्टाफ एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
आज दिनाँक 26/08/2023 को नगर पालिका परिषद अमरोहा के टाउन हॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना, पी0एम0स्ट्रीट वेंडर्स योजना, स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी , पालिका सभासद, पालिका स्टाफ एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
आज दिनाँक 26/08/2023 को नगर पालिका परिषद अमरोहा के टाउन हॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना, पी0एम0स्ट्रीट वेंडर्स योजना, स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी , पालिका सभासद, पालिका स्टाफ एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
आज दिनाँक 26/08/2023 को नगर पालिका परिषद अमरोहा के टाउन हॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना, पी0एम0स्ट्रीट वेंडर्स योजना, स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी , पालिका सभासद, पालिका स्टाफ एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी महोदय डॉ0 बृजेश कुमार ने बताया कि सरकार की लोकप्रिय योजना प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत चयनित 145 लाभार्थियों के खाते में योजना की दूसरी क़िस्त के रूप में ₹ 1.50 लाख की धनराशि का आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से अंतरण आज इस कार्यक्रम में किया गया, साथ ही पी0एम0स्ट्रीट वेंडर्स (पी0एम0) स्वनिधि के लाभार्थियों को परिचय पत्रों का वितरण व डूडा अमरोहा द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों का कलेंडर जारी किया गया जिसे कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों एवं लाभार्थियों में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 हरि सिंह ढिल्लो जी मा0 सदस्य विधान परिषद द्वारा सरकार की लोकप्रिय योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि सरकार की समस्त जनहित एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वंचित पात्रों को मिलना चाहिए। सभा को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ0 ऋषिपाल नागर जी, भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष श्री भूप सिंह, महामंत्री श्री पूरन सिंह सैनी, श्री चंद्रभान भाटी, श्री राकेश वर्मा, भा0ज0पा0 पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री हरज्ञान सिंह प्रजापति, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पालिका संरक्षक श्री अखिल जैन जी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सुरेंदर सिंह, डिप्टी कलेक्टर / परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण श्री अनिल कुमार जी, पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ0 बृजेश कुमार द्वारा संबोधित किया गया। अंत मे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर पालिका परिषद अमरोहा की अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन जी द्वारा अपने अध्यक्षीय संबोधन में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि केंद्र व राज्य में सरकारों द्वारा अनेकों लाभप्रद योजनाओं से समाज के वंचित वर्गों को उसका लाभ दिया जा रहा है, दुनिया की सबसे बड़ी एवं लोकप्रिय योजना प्रधानमंत्री आवास योजना जिसके अंतर्गत ऐसे लोगो को वित्तीय सहायता दी जाती है जिनके पास भूमि तो है परंतु भवन निर्माण के लिए धन की कमी है सत्कार द्वारा ऐसे लगभग 17 लाख परिवारों को इस योजना के लाभ से आच्छादित किया जा रहा है। जिससे अब हर परिवार के सर पर अपनी छत का सपना पूरा हो रहा है। इस पर पंडाल में उपस्थित लाभार्थी परिवारों द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की जय जयकार की गई। बैठक में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण, पालिका सभासद, पालिका स्टाफ एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
आज दिनाँक 26/08/2023 को नगर पालिका परिषद अमरोहा के टाउन हॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना, पी0एम0स्ट्रीट वेंडर्स योजना, स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी , पालिका सभासद, पालिका स्टाफ एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी महोदय डॉ0 बृजेश कुमार ने बताया कि सरकार की लोकप्रिय योजना प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत चयनित 145 लाभार्थियों के खाते में योजना की दूसरी क़िस्त के रूप में ₹ 1.50 लाख की धनराशि का आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से अंतरण आज इस कार्यक्रम में किया गया, साथ ही पी0एम0स्ट्रीट वेंडर्स (पी0एम0) स्वनिधि के लाभार्थियों को परिचय पत्रों का वितरण व डूडा अमरोहा द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों का कलेंडर जारी किया गया जिसे कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों एवं लाभार्थियों में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 हरि सिंह ढिल्लो जी मा0 सदस्य विधान परिषद द्वारा सरकार की लोकप्रिय योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि सरकार की समस्त जनहित एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वंचित पात्रों को मिलना चाहिए। सभा को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ0 ऋषिपाल नागर जी, भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष श्री भूप सिंह, महामंत्री श्री पूरन सिंह सैनी, श्री चंद्रभान भाटी, श्री राकेश वर्मा, भा0ज0पा0 पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री हरज्ञान सिंह प्रजापति, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पालिका संरक्षक श्री अखिल जैन जी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सुरेंदर सिंह, डिप्टी कलेक्टर / परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण श्री अनिल कुमार जी, पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ0 बृजेश कुमार द्वारा संबोधित किया गया। अंत मे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर पालिका परिषद अमरोहा की अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन जी द्वारा अपने अध्यक्षीय संबोधन में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि केंद्र व राज्य में सरकारों द्वारा अनेकों लाभप्रद योजनाओं से समाज के वंचित वर्गों को उसका लाभ दिया जा रहा है, दुनिया की सबसे बड़ी एवं लोकप्रिय योजना प्रधानमंत्री आवास योजना जिसके अंतर्गत ऐसे लोगो को वित्तीय सहायता दी जाती है जिनके पास भूमि तो है परंतु भवन निर्माण के लिए धन की कमी है सत्कार द्वारा ऐसे लगभग 17 लाख परिवारों को इस योजना के लाभ से आच्छादित किया जा रहा है। जिससे अब हर परिवार के सर पर अपनी छत का सपना पूरा हो रहा है। इस पर पंडाल में उपस्थित लाभार्थी परिवारों द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की जय जयकार की गई। बैठक में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण, पालिका सभासद, पालिका स्टाफ एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
15 Augest Beautiful video NAGAR PALIKA PARISHAD AMROHA